Bareilly: फरहत नकवी को जान से मारने की धमकी, बोला- घर में घुसकर गोली मारूंगा

Bareilly: फरहत नकवी को जान से मारने की धमकी, बोला- घर में घुसकर गोली मारूंगा

बरेली, अमृत विचार: तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ने वाली मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी को एक व्यक्ति ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। फरहत ने थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

किला के गढ़ैया मोहल्ले में रहने वाली फरहत नकवी के मुताबिक 18-19 जनवरी की रात को मोहल्ले के राशिद का बेटा उनकी गली में आकर नशा कर रहा था। उन्होंने उसे टोका जिसके बाद अगले दिन गुस्साया राशिद 22 जनवरी को दोपहर सवा दो बजे उनके घर के पास पहुंचकर उनका नाम लेते हुए गालीगलौज करने लगा। यह कहते हुए घर में घुसकर उन्हें और उनकी बेटी को गोली मार देने की धमकी दी कि वह पहले भी चार बार जेल जा चुका है।

फरहत का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपी उनकी और उनकी बेटी की लगातार रेकी करा रहा है। जब वह थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहीं थीं, उसी वक्त दो बाइकों से पहुंचे चार लड़के उनके घर के आसपास जायजा लेने लगे। मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो चारों भाग गए। इसके बाद 23 जनवरी को भी बॉडीबिल्डर दिखने वाले एक युवक ने उनकी गली में आकर उनके घर और आसपास के रास्तों के फोटो खींचे। मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह मारपीट करते हुए भाग गया। फरहत ने अपने और अपनी बेटी के लिए जान का खतरा जताया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मजार पर बिना अनुमति किसने कर दिया नया निर्माण? सांसद ने की शिकायत...हटाने के आदेश