लखनऊ: बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन जारी, सैलरी बढ़ाने की कर रहे मांग

लखनऊ: बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन जारी, सैलरी बढ़ाने की कर रहे मांग

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय पर संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया है। संविदा कर्मचारी सैलरी बढ़ाने की मांग पर अड़े हुये हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारी  कर्मचारी, साथियों के छटनी से भी नाराज हैं।

दरअसल, 19 जिलों से करीब 10 हजार संविदा कर्मचारी धरना देने शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गये। हजरतगंज स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय के बाहर सड़क पर बैठ गये और नारे बाजी करने लगे। संविदा कर्मचारी 18 हजार रुपये मासिक वेतन की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा निजीकरण वापस लेने, दुर्घटना के दौरान आर्थिक सहायता दिये जाने की भी मांग कर रहे हैं। इसके अलावा विभाग में हो रही छटनी पर भी रोक लगाने की मांग भी प्रमुख मांगों में शामिल है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि जिस तरह काम करने वाले लोगों की छटनी हो रही है, उससे बिजली व्यवस्था चरमरा सकती है।

यह भी पढ़ेः Vishal Megamart को 18 रुपए का कैरीबैग देना पड़ा भारी, उपभोक्ता फोरम ने लगाया भयंकर जुर्माना