बदायूं में नहीं थम रहा अवैध खनन, विभाग और पुलिस मौन
कादरचौक, अमृत विचार : क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारियों की मिली भगत से दबंग क्षेत्र में अवैध खनन करा रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है।
कादरचौक इलाके में खनन करने वाले पुलिस पर भी हावी हैं। संबंधित विभाग चुप है। रात दिन ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। कादरचौक, सकरी, तथा अन्य क्षेत्रों के अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इन्हें किसी का भय नहीं है। खनन अधिकारी की उदासीनता का यह लोग पूरा फायदा उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों को अवैध खनन से भारी परेशानी हो रही है। ग्राम वासियों की सूचना पर भी खनन अधिकारी इन पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। इसी वजह से इनके हौसले बुलंद हैं।
यह भी पढ़ें- बदायूं: पेड़ से टकराई बाइक, पल्लेदारी करने जा रहे दो युवकों की मौत
