कानपुर में निवेश कर राशि को दो गुना करने का दिया झांसा: ठग लिए 42 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

कोतवाली थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

कानपुर में निवेश कर राशि को दो गुना करने का दिया झांसा: ठग लिए 42 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। भारत में निवेश करने में राशि दो गुना करने के नाम पर दुबई में काम करने वाले युवक से 42.29 लाख की ठगी कर ली गई। आरोप लगाया कि एक वर्ष तक उनसे धीरे-धीरे रकम वसूला जाता रहा। पीड़ित ने जब रुपये मांगे तो पता चला कि कंपनी का ऑनलाइन कांटेक्ट समाप्त हो चुका है। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। 

 मूलगंज के नवाब इब्राहीम परेड निवासी अब्दुल हलीम ने रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा तलहा करीम दुबई में एक निजी कंपनी में काम करता है। वर्ष 2021 में ब्लूचिप कामर्शियल ब्रोकर एंड ब्लूचिप ग्रुप ऑफ कंपनीज के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने संपर्क किया और कंपनी में निवेश करने पर तीन से चार साल में धन दोगुना होने की बात कही।

आरोप लगाया कि कंपनी के मालिक रवीन्द्र नाथ सोनी ने भी कंपनी की योजनाओं के बारे में बेटे का बताया था। आरोप है कि इसके बाद दिसंबर 2021 से नवंबर 2022 के मध्य उन्होंने अपने बेटे के खाते से 42,29,600 रुपये ट्रांसफर किए। अब्दुल ने बताया कि कुछ माह पूर्व जब उनके बेटे के रुपयों के निवेश के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया तो किसी से संपर्क नहीं हो सका।

जानकारी की तो पता चला कि रवीन्द्र नाथ सोनी की कंपनी की वेबसाइट व ऑनलाइन कांटेक्ट भी समाप्त हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने रवीन्द्र नाथ सोनी और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर भी संपर्क किया पर संपर्क नहीं हुआ। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

Holi और गंगा मेला पर 3 दिन मिलेगा तीन टाइम पानी: कानपुर में इन नंबरों पर फोन कर शिकायत कर सकते...
शाहजहांपुर: आज से वितरित होगा नि:शुल्क गेहूं और चावल समेत 35 किलो खाद्यान्न, न गंवाएं मौका
सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: एक्शन में एसपी, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
UNSC में भारत ने कहा-अफगानिस्तान की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, तालिबान शासन के साथ चर्चा की  
सुहागरात पर दुल्हन की हत्या करके आधे घंटे बैठा रहा दूल्हा, फिर खुद भी दे दी जान! पीएम रिपोर्ट से हुआ यह बड़ा खुलासा
ग्वाटेमाला में सक्रिय ज्वालामुखी से 30 हजार लोगों की जान खतरे में, विस्फोटों के बाद तुरंत घरों को खाली करने का आह्वान