संभल : चन्दौसी के लक्ष्मणगंज में बावड़ी खोदाई में मिलीं सीढ़ियां, मलबा निकालते समय पीएसी रही तैनात 

संभल : चन्दौसी के लक्ष्मणगंज में बावड़ी खोदाई में मिलीं सीढ़ियां, मलबा निकालते समय पीएसी रही तैनात 

बावड़ी की खोदाई में निकली सीढ़ियों को देखते लोग...बावड़ी के प्रथम तल के कमरों से मिट्टी निकालते कर्मचारी। 

चन्दौसी, अमृत विचार। बावड़ी का खोदाई का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को नगर पालिका कर्मचारियों ने बावड़ी के कमरों से मिट्टी व मलबा निकालने का कार्य फावड़े से किया। तीसरे दिन बावड़ी की सीढ़ियां भी नजर आई, जिससे मिट्टी हटा दी गई है। वहीं कमरों की बनावट बेहतरीन है। जिसे देखने के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं। 

शनिवार की शाम लक्ष्मण गंज क्षेत्र में बावड़ी की खोदाई का कार्य जेसीबी से किया गया। खोदाई में  सोमवार की सुबह कर्मचारियों ने फावड़े से मलबा निकालने का कार्य शुरू किया। जिसमें बावड़ी में सीढ़िया दिखाई दीं। फिलहाल कर्मचारियों ने पहली मंजिल पर बने चारों कमरों से मलबा व मिट्टी निकालने का अधिकांश पूरा कर लिया है। बावड़ी में बने कमरे बड़े हैं। दीवारें सफेद हैं, वहीं सीढ़ियों पर लाल रंग का प्लास्टर है और नीचे ईंटें स्पष्ट नजर आ रही हैं। सोमवार की शाम तक मलबा निकालने का कार्य चला। अब मंगलवार को कार्य कराया जाएगा। 

बावड़ी का होगा जीर्णोद्धार
बावड़ी की खोदाई के तीसरे दिन नगर पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय अपने पति अखिलेश कुमार खिलाड़ी व पालिका कर्मचारियों के साथ पहुंचीं। पालिकाध्यक्ष ने अपने पति के साथ बावड़ी में जाकर जायजा लिया। साथ ही कमरों का निरीक्षण कर काफी खुशी महसूस की। उन्होंने बताया कि बावड़ी प्राचीन स्थल के साथ राष्ट्रीय धरोहर है। शीघ्र कार्य योजना बनाकर बावड़ी का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। चन्दौसी नगर ऐतिहासिक है। अगर इस तरह की चीजें अगर आगे भी मिलती है, तो उनका भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा। 

मलबा निकालते समय पीएसी रही तैनात 
बावड़ी की खोदाई के बाद अब मलबा निकालने का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को पीएसी के कुछ जवानों की ड्यूटी बावड़ी स्थल पर लगाई गई। जिससे अनेक लोग बावड़ी देखने पहुंचते रहे। जिससे कार्य कर रहे नगर पालिका के कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता।  लोग करीब पहुंच बावड़ी देखना चाहते हैं।

ये भी पढे़ं : संभल हिंसा की जांच को पहुंची बैलिस्टिक एक्सपर्ट टीम, किया सीन रिक्रिएट

ताजा समाचार

साल 2024 में भारतीय क्रिकेट: आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया पर घरेलू श्रृंखला में मिली हार 
बरेली : किसानों का 225 करोड़ का बकाया दबाए बैठी हैं मंडल की 13 चीनी मिले
अयोध्या: शीशे की भूल भुलैया का हुआ उद्घाटन, साकेतपुरी पार्क अब कहलाएगा 'Atal Park'
MP को मिली बड़ी सौगात, PM मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की रखी आधारशिला...मिलेगी ये खास सुविधा
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के पार्टनर का NBW जारी: इस मामले में है आरोपी, पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिश
कानपुर में दुष्कर्म में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, जेल गए: नहाते समय अश्लील तस्वीरें खींच कर ब्लैकमेल करने का आरोप