पीलीभीत में सराफ का खेल! सोना बताकर बेच दी नकली अंगूठी, चांदी का सिक्का भी चेक कराया तो उड़ गए होश
पूरनपुर, अमृत विचार: करीब डेढ़ साल पहले एक सराफ ने अपने परिचित व्यक्ति को नकली सोने की अंगूठी और चांदी का सिक्का बिक्री कर दिया। टूटने के बाद अंगूठी मरम्मत कराने पर धोखाधड़ी की जानकारी लगी। शिकायत करने पर व्यापारी ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी। अब सीओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
नगर के मोहल्ला चौक के रहने वाले श्याम गुप्ता ने सीओ को दिए शिकायत पत्र में बताया कि उन्होंने 26 जून 2023 को अपनी जान पहचान के सराफ से 3. 150 मिलीग्राम की सोने की अंगूठी 14395 रुपये में खरीदी थी। इस दौरान उन्होंने एक चांदी का सिक्का भी खरीदा था।
कुछ दिन पहले सोने की अंगूठी टूट गई। जब अंगूठी कारीगर से मरम्मत कराने गए तो उसने अंगूठी नकली होने के बारे में बताया। इससे पीड़ित के होश उड़ गए। शक होने पर उन्होंने परिचित व्यापारी से खरीदे गए चांदी के सिक्के की भी जांच कराई तो वह भी नकली निकला। पीड़ित का आरोप है कि जब सराफ से सवाल जवाब किया तो उसने अभद्रता कर धमकी देकर भगा दिया। सीओ से सराफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Pilibhit Encounter: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन दुर्दांत अपराधी मुठभेड़ में ढेर