kannauj news : गली-गली घूमे जांच अधिकारी, ग्रामीणों ने गिनाए घोटाले

kannauj news : गली-गली घूमे जांच अधिकारी, ग्रामीणों ने गिनाए घोटाले

कन्नौज, अमृत विचार : विकास कार्य कराने के नाम पर की गई लाखों रुपये की गड़बड़ी की जांच करने टीम ग्राम पंचायत बलनापुर पहुंची। गली-गली में दस्तक देकर जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और सत्यापन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाए तो प्रधान प्रतिनिधि ने सफाई पेश की। 

तहसील तिर्वा इलाके की ग्राम पंचायत बलनापुर में लाखों रुपये के घोटाले के आरोप तेजराम समेत कई अन्य ग्रामीणों ने लगाए हैं। डीएम शुभ्रान्त शुक्ल की ओर से गठित टीम में शामिल जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय और आरईडी के जेई संतोष कुमार मंगलवार को गांव में पहुंचे। मौके पर प्रधान जिंपी राठौर के प्रतिनिधि और शिकायतकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों ने उन हैंडपंप को भी दिखाया जो रिबोर नहीं हुए और रुपये निकाल लिया गया।

मरम्मत भी कई हैंडपंपों की नहीं कराई। शिकायतकर्ताओं ने गांव में गंदगी, कच्ची नालियां व अमृत सरोवर को भी दिखाया और कई कमियां गिनाईं। आनन-फानन में कराए गए प्लास्टर वाले काम को भी दिखाया। उधर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का कहना है कि मौके पर पहुंचकर सत्यापन कर लिया गया है। ग्राम पंचायत सचिव को बिल-बाउचर व अभिलेखों समेत 18 दिसंबर को बुलाया गया है।

नहीं पहुंची ठठिया पुलिस
मामला अधिकारी से जुड़ा हो या फिर आम आदमी का, पुलिस तब ही पहुंचना मुनासिब समझती है जब कोई बड़ा अपराध या घटना हो जाए। बलनापुर ग्राम पंचायत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला, अगर इसी बीच कोई मामला हो जाता हो इसका कौन जिम्मेदार होता? जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि उन्होंने ठठिया थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन मंगलवार को ग्राम पंचायत में जांच के दौरान एक सिपाही तक नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला ने मां-बेटी को पीटा