Kanpur: मेट्रो ने सेंट्रल तक लगाया थर्ड रेल सिस्टम, यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने बताई सिस्टम की ये विशेषता...
कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो ने गुरुवार को कॉरिडोर-1 में मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक अप और डाउन दोनों लाइन पर थर्ड रेल सिस्टम लगाने का काम पूरा कर दिया। कानपुर मेट्रो 750 वोल्ट डीसी थर्ड रेल से दौड़ती हैं। हाल ही में नयागंज से कानपुर सेंट्रल तक लगभग 1500 मीटर लंबे स्ट्रेच पर ट्रैक निर्माण का काम पूरा किया गया था। अब इस स्ट्रेच पर थर्ड रेल इंस्टॉल करने का काम भी पूरा हो गया है। इसके साथ ही अब आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक ट्रैक के साथ ट्रेन परिचालन में बिजली सप्लाई के लिए थर्ड रेल सिस्टम लग चुका है।
यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो संचालन में पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) प्रणाली की जगह पर ट्रैक के समानांतर बिछी हुई थर्ड रेल का प्रयोग किया जाता है। इस सिस्टम में मेंटेनेंस कम होता है क्योंकि ट्रैक के समानांतर बिछी होने से सप्लाई ट्रिप या बाधित होने की आशंका नहीं होती है।
इस प्रणाली की वजह से बिजली के तारों का कोई सेटअप बाहरी तौर पर दिखाई नहीं देता है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि इस रूट के कुछ हिस्सों पर अभी सिग्नलिंग और टेलीकॉम से जुड़े सिस्टम इंस्टॉल करने की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।