बहराइच: ड्रोन की निगरानी में हुई जुमे की नमाज, नेपाल बॉर्डर से लेकर लखनऊ मार्ग तक पुलिस की रही नजर

पुलिस अधीक्षक करतीं रहीं मॉनिटरिंग

बहराइच: ड्रोन की निगरानी में हुई जुमे की नमाज, नेपाल बॉर्डर से लेकर लखनऊ मार्ग तक पुलिस की रही नजर

बहराइच, अमृत विचार। जिले भर में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से नमाज मस्जिद में पढ़ा गया। नमाज को लेकर पुलिस सतर्क रही। पुलिस टीम ड्रोन से निगरानी करती रही। इतना ही नहीं चारो तरफ मार्च कर अराजक तत्वों पर नजर रखी गई।

WhatsApp Image 2024-11-29 at 17.31.27_663dfa55

सम्भल की घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने अधिक सतर्कता बरती। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि पूरे जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके में ड्रोन से निगरानी की गई। उन्होंने बताया कि छत पर से भी ड्रोन उड़ाकर अराजक तत्वों पर नजर रखी गई। हालांकि सबकुछ सही रहा। उन्होंने बताया कि संभ्रांत लोगों के साथ बैठक के साथ पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है।

WhatsApp Image 2024-11-29 at 17.31.27_4836be8e

वहीं, लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली और जरवल रोड थाने की पुलिस ने सड़क पर मार्च किया। यहां आरआरएफ की जवान भी गश्त करते दिखे। वहीं रूपईडीहा में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने पुलिस बल और तहसील के अधिकारियों के साथ नेपाल बॉर्डर पर मार्च किया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: लोक नृत्य में नंदिनी और हैंडी क्राफ्ट में महक आईं प्रथम, विधायक अनुपमा जायसवाल ने किया पुरस्कृत