सांसदों और संसद को लेकर चिंतित है जनता, चाहती है सदन चले: बिरला

सांसदों और संसद को लेकर चिंतित है जनता, चाहती है सदन चले: बिरला

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच शुक्रवार को कहा कि देश की जनता सांसदों एवं संसद के बारे में चिंतित है तथा वह चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले। उन्होंने यह टिप्पणी प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों से सदन की बैठक चलने देने की अपील करते हुए की।

 बिरला ने इस दौरान नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘देश की जनता चाहती है कि सदन चले। कई माननीय विद्वानों ने लिखा है कि संसद चलनी चाहिए, चर्चा-संवाद होना चाहिए। सहमति और असहमति हमारे लोकतंत्र की ताकत है।’’ 

उनका कहना था, ‘‘मैं आग्रह करता हूं कि जनता की भावनाओं और उनकी आशाओं एवं आकांक्षाओं के अनुसार, आप सदन चलाने में सहयोग करें। आज स्वास्थ्य एवं महिलाओं पर प्रश्नकाल में चर्चा हो रही है। प्रश्नकाल आपका समय है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता सांसदों और संसद के बारे में चिंता व्यक्त कर रही है और आप सदन चलने दें।

बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा, ‘‘आप अपने स्थान पर जाएं, आपको हर विषय पर नियम-प्रक्रियाओं के तहत चर्चा करने का पर्याप्त अवसर दूंगा।’’ हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

यह भी पढ़ें:-Sambhal Violence: जुमे की नमाज और अदालत में सुनवाई के मद्देनजर मंडल में अलर्ट, संभल में कड़े सुरक्षा प्रबंध

ताजा समाचार

महाराष्ट्र: मां की गोद से फिसलकर 21वीं मंजिल से गिरा सात महीने का बच्चा, मौत
World Malaria Day 2025: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है विश्व मलेरिया दिवस, इस दिन पर जानें   बचाव और इलाज 
UP Board: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, बदायूं के नमक पाठक 10वीं और 12वीं में प्रियांश राधे बनीं जिला टॉपर
Gold Price: देश में सोने की कीमतों में उछाल से महिलाओं की बढ़ी चिंता, कहा- नवंबर में बेटी की शादी है...
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित; कानपुर के स्वर्णिम कुशवाहा रहे जिला टॉपर, प्राप्त किए 97% अंक
UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक ने किया टॉप