कासगंज: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत

कासगंज: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत

कासगंज, अमृत विचार: सहावर थाना क्षेत्र के बधारी कला रेलवे स्टेशन के समीप रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी । मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी 28 वर्षीय राजेश पुत्र बाबू सिंह अपने साथी हरिओम पुत्र यादराम के साथ बधारी कला स्टेशन पर अपने बेटे को लेने के लिए आ रहे थे। राजेश का बेटा आगरा में रहता था। आज वह घर के लिए आ रहा था। दोनों बाइक से बेटे को लेने के लिए आ रहे थे, तभी बंधायी कला स्टेशन मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। राजेश, हरिओम दोनों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। 

सूचना मिलते ही सहावर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जहां उनका रोल रोकर बुरा हाल है। सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राणा नै बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक वाहन सहित फरार है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वाहन सहित चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: गृह क्लेश में युवक ने उठाया खौफनाक कदम...फंदे से लटककर दी जान, दूसरे की पट्टे में फंसकर मौत

ताजा समाचार

निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने पर सपा ने संभल दौरा स्थगित किया: पार्टी नेता माता प्रसाद पांडेय
जापान में परीक्षण के दौरान छोटे रॉकेट इंजन में हुआ विस्फोट, उठा सफेद धुएं का गुबार...कोई हताहत नहीं 
बहराइच: किसानों ने MSP लागू करने को उठाई आवाज, मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना
UP Board Exam: कानपुर में 8 परीक्षा केंद्र संसाधन विहीन मिले, प्रस्तावित और आवेदित परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण पूरा
'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें', भारत ने बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर जताई चिंता
Maha Kumbh 2025: सीएम योगी बोले- श्रद्धालुओं को होंगे डिजिटल कुंभ के दर्शन