कासगंज: गौकशी के खुलासे पर एसपी व एएसपी को किया सम्मानित
बजरंगदल ने गौकशी की घटना के खुलासे पर जताया हर्ष
कासगंज, अमृत विचार। गौकशी के मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजे जाने पर बजरंग दल ने हर्ष व्यक्त किया है। पुलिस की कार्यप्रणली की सराहना करते हुए एसपी और एएसपी को भगवान श्री रामदरबार की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया है।
बजरंग दल के विभाग संयोजक अमरीष वशिष्ठ ने कहा है कि जिले में गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अपर्णा रजत कौशिक के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जितनी सराहना की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि सोरों के अल्लीपुर बरबारा में गौकशी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजना पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल इस सफलता के लिए जिला पुलिस की सराहना करता है। कार्यकर्ताओ ने एसपी अपर्णा रजत कौशिक एवं एएसपी राजेश भारती को कार्यालय में पहुंच कर भगवान श्री रामदरबार की तस्वीर को भेंट किया। जिले की कानून व्यवस्था बेहतर करने की उम्मीद बनाए रखने की आशा व्यक्त की। इस मौके पर ब्रज प्रांत विनोद कुशवाहा, जिला सहसंयोजक बजरंग दल पूरन कुशवाह, अजय शर्मा,ओमकार सैनी, वंश गौड़ सहित अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: दर्दनाक...बाइक टकराने के बाद युवक के सीने में घुसा रेलवे का पोल, मौत