Bareilly: मगरमच्छों ने फैलाई दहशत, पकड़ने में वन विभाग नाकाम...हाथ-पांव फूले

Bareilly: मगरमच्छों ने फैलाई दहशत, पकड़ने में वन विभाग नाकाम...हाथ-पांव फूले

बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर क्षेत्र के गांव म्यूड़ी में रविवार सुबह तालाब में दो मगरमच्छ दिखने पर हड़कंप मच गया। लोगों ने यूपी 112 पर फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम को सूचना दी। वन विभाग की टीम दिन भर दोनों मगरमच्छों को पकड़ने का प्रयास करती रही, लेकिन जाल के अलावा कोई अन्य व्यवस्था न होने से मगरमच्छ नहीं पकड़े जा सके।

चौकी इंचार्ज अहलादपुर धर्मेंद्र विश्नोई ने बताया कि गांव म्यूड़ी में परमेश्वरी लाल के घर के पास एक तालाब है। रविवार को तालाब के बाहर लोगों को दो मगरमच्छ दिखाई दिए तो पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी इज्जतनगर धनंजय पांडेय के साथ वह मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि एक मगरमच्छ करीब सात फुट और दूसरा 10 से 11 फुट लंबा है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पूरे दिन दोनों मगरमच्छों को पकड़ने का प्रयास करती रही, लेकिन जाल में नहीं फंसे और तालाब में चले गए। तालाब करीब 12 बीघा का है।

लोगों का कहना है कि छह दिन पहले भी तालाब से बाहर दोनों मगरमच्छ दिखाई दिए थे। तब भी लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उस वक्त भी वन विभाग की टीम ने पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन मगरमच्छ पकड़ में नहीं आए थे। तालाब में मगरमच्छ होने से गांव के लोगों में दहशत है।

लोग अपने पशुओं को तालाब की ओर नहीं भेज रहे हैं। लोगों को डर है कि कहीं मगरमच्छ धोखे से गांव में रात के अंधेरे में आ गए तो किसी को भी जान का खतरा हो सकता है। अब सोमवार को वन विभाग की टीम दोबारा दोनों मगरमच्छों को पकड़ने का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सस्ते फर्नीचर के चक्कर में झांसे में आया तहसील कर्मचारी, CRPF अधिकारी बताकर लगाया चूना

ताजा समाचार

IPL 2025: इस आईपीएल खत्म की कगार पर CSK का सफर, बोले कोच- जब आप अपने स्तर से नीचे खेल रहे हों तो....
Kanpur: कन्वेंशन सेंटर की संस्था के चयन को बनी कमेटी, आरएफपी का करेगी परीक्षण, ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए जारी होंगे टेंडर
मुरादाबाद: पति को ड्यूटी से आने में हो जाती थी देर...नाराज पत्नी ने पी लिया जहर !
बदायूं: निजी स्कूलों की मनमानी पर डीएम सख्त, बच्चों की परिवहन सुविधा न देने पर नोटिस जारी
नहीं रहे ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस, लंबी बीमारी के बाद 88 साल की उम्र में निधन
BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई ने जारी की केंद्रीय अनुबंध की सूची, श्रेयस और किशन की हुई वापसी, कई चौंकान वाले नाम भी शामिल