अभिनव अरोड़ा को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, 10 यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR 

अभिनव अरोड़ा को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, 10 यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR 

लखनऊ, अमृत विचारः देश में मशहूर आध्यात्मिक प्रवक्ता और ‘बाल संत’ के नाम से अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी किसी और से नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली है। 10 साल के अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने दावा किया कि उन्हें और उनके बेटे अभिनव को अभिनव एक फोन कॉल आया था, जिसमें उनके बेटे जान से मारने की धमकी मिली है। अभिनव की मां ने कहा कि वह भक्ति और आध्यात्मकि प्रवचन देने के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं करता है जिसके उसे इतना कुछ सहना पड़े। जान से मारने की धमकियां मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हमारा सामाजिक उत्थान करने की कोशिश की जा रही है। 

फोन और मैसेज कर दी जान से मारने की धमकी 
अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति ने बीते दिन हमें एक कॉल आई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि अभिनव को जान से मार दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें एक और फोन आया, लेकिन उन्होंने उसे उठाया नहीं। साथ ही एक मैसेज भी आया कि पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि घर के बाहर अराजकता फैली हुई है। हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसे हम कब तक बर्दाश्त करेंगे। 

स्वामी रामभद्राचार्य की वायरल वीडियो से आए चर्चा में 
बता दें कि  दिल्ली के रहने वाले अभिनव अरोड़ा एक स्पिरिचुअल स्पीकर हैं। 3 साल की उम्र से ही वे दुनियाभर में लोगों को आध्यात्मिक संदेश दे रहे हैं। उनका यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है। अभिनव अरोड़ा हाल में तब चर्चा में आया, जब स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा उन्हें डांटा गया और उन्हें मंच से नीचे उतार दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के खिलाफ उनकी मां ने कहा कि बड़ों की डांट भी आशीर्वाद के बराबर होती है, लेकिन इस घटना की वजह से ट्रोलस उनके बच्चे को निशाना बना रहे हैं। अभिनव अरोड़ा की मां ने यह भी कहा है जो भी यूटयूबर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं हमने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। इसमें लिस्ट में 10 यूटयूबर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः अखनूर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकवादी ढेर

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा