टनकपुर: दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए 8 नवंबर से शुरू होंगे शिविर
टनकपुर, अमृत विचार। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए बहुउद्देशीय शिविरों व पेंशन शिविरों का आयोजन 8 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 8 नवंबर को शिविर का आयोजन राउमा विद्यालय पुनौली पाटी में,13 नवंबर को राप्रावि पड़ासोशेरा बराकोट में ,16 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज सैलानीगोठ, 20 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज खटौली , 27 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज मध्यगंगोल, 30 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज मड़लक,7 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज चौमेल, 13 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज सूखीढांग ,21 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज टॉण तथा 24 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में किया जाएगा। शिविर मे चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।
यह भी पढे़ं - देहरादून: सरकार ने पर्यावरण मित्रों का जीवन बीमा बढ़ाया, अब 5 लाख रुपये