कासगंज : मुम्बई ही नहीं यूपी के कासगंज और बदायूं से भी जुड़े हैं लॉरेंस के तार
वर्ष 2018 में सट्टे के वर्चस्व में दिन दहाडे हुई थी वारदात
कासगंज, अमृत विचार। अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के तार कासगंज और बदायूं से भी जुड़ा हुआ है। उसके गैंग के एक शूटर ने 2018 में कासगंज के बॉबी जैन की दिन दहाडे हत्या कर दी थी। यह हत्या सट्टे के वर्चस्व को लेकर हुई थी। लॉरेंस के शूटर ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी है।
योगेश उर्फ राजू शूटर जो बदायूं के ब्रहमपुर का रहने वाला है। तीन दिन पहले ही मथुरा और दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक वह लॉरेंस विश्नाई गैंग का ही शूटर है। इसी ने कारोबारी बॉबी जैन को 8 अगस्त 2018 को दिन दहाड़े शहर के हरिकमल पैलेस के पास गोली मारकर हत्या कर दिया था। तब, पुलिस ने यह भी माना था कि हत्या सट्टे के वर्चस्व में हुई थी। बदायू के योगेश ने यह पुष्टि कर दी है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के तार बदायूं और कासगंज से भी जुडे़ हुए हैं।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बच्ची की हत्या करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली