संभल: दूल्हा बरात लेकर निकला तो प्रेमिका निकाह रुकवाने थाने पहुंची, फिर हुआ ये...

संभल: दूल्हा बरात लेकर निकला तो प्रेमिका निकाह रुकवाने थाने पहुंची, फिर हुआ ये...

संभल/मनोटा, अमृत विचार। युवक शादी के लिए बरात लेकर निकला तो युवक की प्रेमिका थाने पहुंच गई। थाने में बैठी पंचायत में युवक व युवती पक्ष के लोगों ने समझा बुझाकर प्रेमिका को राजी कर लिया। जिसके बाद युवक का निकाह युवती से हुआ।  
             
ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण ने अपनी बेटी का रिश्ता अमरोहा जिले में थाना डिडौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के तय साथ किया था। रविवार को युवक बरात लेकर युवती के साथ निकाह करने आया था। युवक का प्रेम प्रसंग पहले से ही गांव की ही युवती से चल रहा था। 

बरात लेकर निकाह करने आने की बात जैसे ही युवक की प्रेमिका को पता चली। आनन फानन में प्रेमिका ऐंचौड़ा कंबोह थाने आ गई। सारी बात बताकर पुलिस से प्रेमी का निकाह रोकने की मांग करने लगी। प्रेमिका की बात को सुनकर पुलिस ने युवक पक्ष के लोगों को थाने बुला लिया। 

थाना प्रभारी रेनू देवी ने बताया कि युवक पक्ष के लोगों ने समझा बुझाकर प्रेमिका को मनाकर आपस में समझौता कर लिया है। वहीं डिडौली थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित दो मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमिका से समझौता होने के बाद युवक निकाह की रस्में पूरी कर दुल्हन को लेकर घर चला गया।

यह भी पढ़ें- संभल: किशोर ने किया आठ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

Pilibhit Encounter पर सपा ने उठाया सवाल, कहा- एनकाउंटर में पुलिस भी घायल होती है
कक्षा 5 और 8 के छात्रों को भी किया जाएगा फेल, नेक्स्ट क्लास में नहीं होंगे प्रमोट, जाने क्या कहता है नया नियम 
चेतेश्वर पुजारा ने कहा-भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं, जल्द करना होगा सुधार
हिसार में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, सभी UP के हैं रहने वाले
मुरादाबाद : किसान दिवस पर 38 किसानों को किया गया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
Bareilly: तो इस फर्म के जरिए हुई थी नियुक्ती, टाइपिंग आती नहीं, फिर भी कर रहे नगर निगम में नौकरी