अयोध्या: ओवरब्रिज पर शार्ट सर्किट से रोडवेज बस में लगी आग

अयोध्या: ओवरब्रिज पर शार्ट सर्किट से रोडवेज बस में लगी आग

अयोध्या, अमृत विचार। यात्रियों को लेकर दोहरीघाट से नई दिल्ली जा रही रोडवेज की बस शार्ट सर्किट के चलते जल गई। किसी प्रकार से सभी को सुरक्षित उतारा गया। कई यात्रियों के सामान जलकर राख हो गए। हादसा रविवार देर शाम हुआ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस यूपी 50 बीटी 4624 दोहरीघाट से सवारियों …

अयोध्या, अमृत विचार। यात्रियों को लेकर दोहरीघाट से नई दिल्ली जा रही रोडवेज की बस शार्ट सर्किट के चलते जल गई। किसी प्रकार से सभी को सुरक्षित उतारा गया। कई यात्रियों के सामान जलकर राख हो गए। हादसा रविवार देर शाम हुआ।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस यूपी 50 बीटी 4624 दोहरीघाट से सवारियों को लेकर नई दिल्ली के लिए निकली थी। बस अभी रूदौली थाना क्षेत्र के रौजागांव ओवर ब्रिज पर पहुंची ही थी कि अचानक इंजन के पास आग की लग गई। सभी यात्री दहशत में आ गए। जिसमें से कुछ लोग शोर मचाने लगे। बस चालक ने तत्काल बस को किनारे लगते हुए सभी 39 यात्रियों को बाहर सुरक्षित कराया।

चालक और परिचालक सहित बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हुए ही थे कि आग की लपटें पूरे बस को आगोश में ले लिया। तत्काल यूपी डायल 112 व फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई। इस दौरान एक पर भीड़ हो गई जिससे जाम लग गया। देमौके पर भेलसर पुलिस भी पहुंच गई। काफी देर बाद पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तब तक बस में मौजूद यात्रियों का सामान जल चुका था। बस चालक आजमगढ़ निवासी रमाशंकर के मुताबिक शार्ट सर्किट होने से बस में आग लगी थी।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल...तीन की हालत गंभीर 
ओलंपिक से 75 किग्रा हटाए जाने के बाद 70 किग्रा वजन वर्ग में जा सकती हैं लवलीना बोरगोहेन, बोलीं-मैं वास्तव में हैरान हूं
Bareilly: खाई में गिरी सवारियों से भरी इको कार, महिला की मौत, बच्चा और सास ICU में भर्ती
Bulandshahr News | बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या.. बोतल में Petrol नहीं देने पर मारी गोली
Moody's Analytics 2025 : भारत की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत, अमेरिकी टेरिफ के चलते बिगड़ी GDP रफ्तार  
मोदी सरकार ने शुरू नहीं की राणा की प्रत्यर्पण प्रक्रिया, संप्रग के प्रयासों का उसे लाभ हुआ: कांग्रेस