Etawah Murder: तिहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या...दामाद व उसका साथी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

तिहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर की शनिवार को हुई थी हत्या

Etawah Murder: तिहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या...दामाद व उसका साथी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

इटावा, अमृत विचार। एक दशक पहले आठ बीघा जमीन को लेकर घटित हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मृतक के भाई के दामाद सहित तीन लोगों को नामजद कराया गया। पुलिस की टीमों ने लगातार दबिश देकर 12 घंटे में दो नामजदों को हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।

ऊसराहार थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह क्षेत्र के गांव इकघरा में रहने वाले 52 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर जयराम यादव की गांव के पास कछपुरा मार्ग पर गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। मृतक के बेटे आकाश यादव ने अपने ताऊ परशुराम के दामाद मैनपुरी में थाना कुर्रा क्षेत्र में गांव लुहारी के सुभाष, इसी थाना क्षेत्र में गांव बरूआ निवासी बृजेश व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया।                                      

एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस मामले की गहनता से छानबीन की गई तो पता चला कि 11 नवंबर 2014 को आठ बीघा जमीन को लेकर हिस्ट्रीशीटर के सगे बड़े भाई परशुराम, उसकी पत्नी तथा बेटी की हत्या कर दी गई थी। 

इसमें जयराम सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया। परशुराम की ओर से उसका दामाद सुभाष पैरवी कर रहा था। 2019 में जयराम जेल से बाहर आ गया लेकिन गांव नहीं आया। कुछ दिन पहले ही इस पैतृक गांव में आया था। जमीन की मिल्कियत को लेकर अभी भी विवाद चल रहा था। 

घटना को लेकर थाना प्रभारी मंसूर अहमद, एसओजी प्रभारी जितेंद्र प्रसाद शर्मा व सर्विलांस प्रभारी नागेंद्र सिंह अपनी अपनी टीमों के साथ इनकी तलाश में जुटे हुए थे। इसके चलते दोनों नामजदों को गांव खरगपुर मार्ग पर पकड़ लिया गया। इन दोनों ने जमीन के विवाद के चलते हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur में भीम आर्मी पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का विवादित बयान...बोले- मायावती को अपशब्द बोलने वाले BJP विधायक को जूतों से मारना चाहिए, VIDEO

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे