बहराइच: दबंगों ने ग्रामीण पर ढाया कहर, हथौड़े से तोड़कर गिराया शौचालय, देखें Video

बहराइच: दबंगों ने ग्रामीण पर ढाया कहर, हथौड़े से तोड़कर गिराया शौचालय, देखें Video

मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के असवा मोहम्मदपुर गांव में आबादी की जमीन पर एक ग्रामीण के बने प्रसाधन को दबंगों ने हथौड़े से तोड़कर गिरा दिया। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर मामले को शांत कर दिया। पीड़ित ने एसपी से मामले में केस दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है।

मटेरा थाना अंतर्गत असवा मोहम्मदपुर गांव में आबादी की जमीन है। जिस पर मौकूलाल पुत्र मंगल प्रसाद ने कई वर्ष पूर्व प्रसाधन का निर्माण करवा लिया था। इस आबादी की जमीन पर एक ही परिवार के सुशील, वीरेंद्र, ननकू, समर समेत अन्य अपना दावा करते हैं। सभी दबंगई करते हुए लाठी डंडे से लैस होकर रात में पहुंच गए। दबंगों ने हथौड़े और अन्य वस्तु से प्रहार कर प्रसाधन को गिरा दिया। 

पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन मटेरा थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देखते ही देखते दबंग लोगों ने लाठी डंडे के बल पर शौचालय भवन को तोड़कर जमीं जोंद कर दिया। पीड़ित ने थाने में वीडियो देकर केस दर्ज करने की मांग की तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विवादित जमीन पर शौचालय बना था। जिस पर दोनों पक्ष में शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें