बरेली: सूदखोरों से बचाएगा ‘ऑपरेशन मुक्ति’

बरेली,अमृत विचार। रेंज में सूदखोरों के खिलाफ ऑपरेशन मुक्ति शुरू हो गया है। हर जिले में इसके लिए नोडल अफसर की तैनाती की गई है। उनको एक सीयूजी नंबर दिया जाएगा जो सूदखोर बिना लाइसेंस के ब्याज का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। डीआईजी राजेश कुमार पांडेय …
बरेली,अमृत विचार। रेंज में सूदखोरों के खिलाफ ऑपरेशन मुक्ति शुरू हो गया है। हर जिले में इसके लिए नोडल अफसर की तैनाती की गई है। उनको एक सीयूजी नंबर दिया जाएगा जो सूदखोर बिना लाइसेंस के ब्याज का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भिजवाया जाएगा।
डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने रेंज के थानों में ऑपरेशन मुक्ति की शुरुआत कर दी है। पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं के साथ-साथ बरेली में इसकी शुरुआत की गई है। इसके लिए चारों जिलों में चार नोडल अफसर बनाए गए हैं। ब्याज पर रुपये देकर मोटा पैसा वसूल करने वाले, जमीन और मकान को अपने नाम कराने वाले सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूदखोरों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
डीआईजी ने बताया कि बिना लाइसेंस के ब्याज का काम करने वाले तमाम लोग रेंज में दबंगई के दम पर लोगों के मकान और संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं। बरेली में भी ऐसे तमाम सूदखोर हैं। पुलिस शिकायत मिलने के बाद सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।