मुरादाबाद : लावारिस  शिशु व छह वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में मिलेगा सहारा

इकाई से निसंतान दंपति बच्चों को ले सकते हैं गोद, दिल्ली रोड स्थित बाल संरक्षण गृह भवन में 10-15 दिन में होगा संचालित

मुरादाबाद : लावारिस  शिशु व छह वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में मिलेगा सहारा

मुरादाबाद, अमृत विचार। अब सड़क किनारे या कूड़े के ढेर में मिलने वाले नवजातों और परिवार से किसी कारण निकाले या छोड़ दिये गए छह वर्ष कम उम्र वाले ऐसे बच्चों के लिए सरकार ने विशेष दत्तक ग्रहण इकाई ( अडॉप्ट यूनिट ) खोलने की पहल की है। इस इकाई में एक बार में 10 बच्चों के रहने की व्यवस्था सरकार कर रही है। सरकार ने इसे पहले मंडल स्तर पर खोलने का फैसला लिया है। जनपद में 10-15 दिन में अडॉप्ट यूनिट अपने अस्तित्व में आ जाएगी। दिल्ली रोड स्थित बाल संरक्षण गृह के भवन में इसका संचालन किया जाएगा।

जनपद में प्रदेश सरकार विशेष दत्तक गृह इकाई बनाने जा रही है। इस इकाई में छह वर्ष से कम उम्र और सड़क किनारे या कूड़े के डिब्बे में मिलने वाले नवजातों का पालन पोषण किया जाएगा। इस दत्तक ग्रहण इकाई से निसंतान लोग भी बच्चों को गोद ले सकेंगे। इकाई की क्षमता 10 बच्चों के पालन पोषण की होगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि सरकार की ओर से दत्तक ग्रहण इकाई को 10 से 15 दिन में संचालित करने के निर्देश मिले हैं। दत्तक ग्रहण इकाई में बच्चों के पालन पोषण के लिए छह आया व्यवस्था की गई है।

जिनकी रात और दिन दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाएगी। बच्चों के खानपान और दूध और दवा के साथ रहने की व्यवस्था भी सरकारी कोष से की जा रही है। इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जिला अस्पताल से एक चिकित्सक व अन्य चिकित्सा कर्मी को नियुक्त किया जाएगा। जिनका फोन नंबर दत्तक ग्रहण इकाई की दीवार पर चस्पा किया जाएगा। जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सके।इकाई के कुशल संचालन के लिए दत्तक ग्रहण इकाई महिला इंचार्ज विभाग की ओर से नियुक्त की जाएगी। तब तक विभाग में मौजूद महिला कर्मचारियों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी।

जनपद में मिलने वाले नवजातों या छह वर्ष से कम उम्र वाले लावारिस बच्चों की सूचना देने के लिए विभाग की ओर से एक नंबर भी आवंटित किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि बच्चों के खाने की व्यवस्था के साथ उनके स्वास्थ्य के लिए इकाई में दवाओं की व्यवस्था की रहेगी। इसके साथ ही बच्चों को मौसम के हिसाब से सारी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। विशेष दत्तक ग्रहण इकाई का संचालन प्रोबेशन विभाग की देखरेख में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - धर्मांतरण के मामले में मौलवी गिरफ्तार : किशोरी का धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने का आरोप

 

ताजा समाचार

'इस्तेमाल' की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश भारत, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा- प्रोटोकॉल का पालन किया 
भगत सिंह को बहुरुपिया और आरामतलबी बताने पर विवाद...कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजक को मांगनी पड़ी माफी
मुजफ्फरनगर: 32 साल से बंद था शिव मंदिर, दोबारा खोला गया, भक्तों ने किए दर्शन
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...25 हजार का इनाम था घोषित
Kanpur: कूड़ा फेंका या जलाया तो आज से जुर्माना; शहर के हर जोन में सेवानिवृत्त फौजी रखेंगे हरकत पर नजर
UPSC धोखाधड़ी मामले में पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार