बरेली: विश्वविद्यालय कैंपस में बच्ची को कुत्तों ने नोचा, आईसीयू में भर्ती

बरेली: विश्वविद्यालय कैंपस में बच्ची को कुत्तों ने नोचा, आईसीयू में भर्ती

बरेली,अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में कुत्तों के झुंड ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को कई जगह काटा है। उसकी गर्दन पर गंभीर घाव हैं जिसकी वजह से लगातार खून बह रहा है। परिजनों ने उसे पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका आईसीयू में …

बरेली,अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में कुत्तों के झुंड ने 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को कई जगह काटा है। उसकी गर्दन पर गंभीर घाव हैं जिसकी वजह से लगातार खून बह रहा है। परिजनों ने उसे पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, संजीव कुमार रुहेलखंड विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में वरिष्ठ सहायक लिपिक के पद पर तैनात हैं। वह परिसर में मंदिर के पास बने आवास में रहते हैं। उनकी 6 साल की बच्ची आराध्या यूकेजी में पढ़ती है। आराध्या की मां का नाम नीलम है।

परिसर में रहने वाले कर्मचारी रामप्रीत ने बताया कि शाम को बच्ची अपनी मां नीलम और बड़ी बहन के साथ कैंपस में टहलने निकली थी। वह मां और बहन से थोड़ा आगे निकल गई। इसी दौरान 5-6 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोचने लगे। जब उसकी मां ने देखा तो शोर मचाया और किसी तरह कुत्तों से बच्ची को बचाया।

इसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है। कैंपस के लोगों का कहना है कि यहां करीब 100 कुत्ते हैं जो काफी खूंखार हो चुके हैं। आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं। यदि कोई बाहरी आ जाता है तो उन्हें भी दौड़ा लेते हैं। कुत्तों को भगाने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है।

ताजा समाचार

हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा दीक्षित ने कानपुर में पाया दूसरा स्थान: बोलीं- सेना में जाऊंगी, आतंकियों को मारूंगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
Bareilly News | बरेली में चौराहे पर जाम छलका रहे थे सिपाही.. SSP ने दो को किया सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील...