टनकपुर: दूसरे दिन भी नहीं लगा नाले में बहे नौ वर्षीय बच्चे का सुराग 

टनकपुर: दूसरे दिन भी नहीं लगा नाले में बहे नौ वर्षीय बच्चे का सुराग 

टनकपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को पूर्णागिरि मार्ग के उफनाए किरोड़ा लाने में मैक्स वाहन के साथ बहे 9 वर्षीय मंगल सिंह का सुराग दूसरे दिन भी नहीं लग पाया। घटना के बाद से ही एसडीआरएफ, पुलिस एवं फायर विभाग के जवान रेसक्यू में जुटे हुए हैं। शुक्रवार की रात में भी सर्च आपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चे का पता नहीं चल पाया है। शनिवार को एसएसबी के गोताखोरों को भी सर्च आपरेशन में लगाया गया है।

मालूम हो कि शुक्रवार सुबह टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर उफान में आए किरोड़ा नाले में एक मैक्स वाहन बह गया था। वाहन में नौ लोग सवार थे, जो मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस घटना में बलविंदर कौर 14 पुत्री सुखविंदर सिंह, निवासी विजयपुर पकडिय़ा, खटीमा तथा सोना कौर 24 पुत्री मक्खन सिंह, निवासी, रघुलिया खटीमा की मौत हो गई थी। जबकि नौ वर्षीय मंगल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी विजयपुर पकडिय़ा, खटीमा लापता हो गया था। लापता बच्चे का सुराग शनिवार को दूसरे दिन भी नहीं लग पाया है।

वाहन में सवार छह यात्रियों को टनकपुर अस्पताल में भर्ती करने के बाद रेफर कर दिया गया। बच्चे की तलाश में लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। शनिवार को सर्च टीम ने किरोड़ा नाले से लेकर करीब दो किलोमीटर दूर शारदा बैराज तक खोजबीन की। इधर सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मंगल सिंह की तलाश लगातार जारी है। शुक्रवार को हुए हादसे के बाद अब एसपी अजय गणपति के निर्देश पर ककरालीगेट एवं किरोड़ा नाले के पास पुलिस तैनात कर दी गई है।

ताजा समाचार

लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार
पहलगाम आतंकी हमला: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, 175 लोगों को लिया हिरासत में
योगी सरकार पर बरसी मायावती, बोली-दलितों और महापुरुषों की प्रतिमा से बदसुलूकी करने वालों पर हो सख्त एक्शन
12वीं में प्रतिशत की चिंता छोड़ें, उच्च शिक्षा में टेस्ट से मिलेगा प्रवेश