बरेली: अब स्नातक में विलंब शुल्क से होंगे प्रवेश, 4 से 12 अगस्त तक पंजीकरण की तिथि निर्धारित
महाविद्यालयों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के छात्रों के 13 से 16 अगस्त तक लेने होंगे प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तृतीय चरण में प्रवेश की तिथि निर्धारित कर दी है। हालांकि अब छात्रों को पंजीकरण में विलंब शुल्क देना होगा। महाविद्यालयों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में पंजीकृत छात्रों के रिक्त सीट पर प्रवेश लेने होंगे। स्नातक में अब तक प्रथम और द्वितीय चरण में एक लाख 12 हजार प्रवेश हो चुके हैं।
कुलसचिव संजीव कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर के सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय चरण के अंतर्गत प्रवेश के लिए तिथि विस्तारित की गई है। तृतीय चरण में छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 4 से 12 अगस्त तक 400 रुपये शुल्क जमा कर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। महाविद्यालयों को प्रथम और द्वितीय चरण में छूटे और तृतीय चरण में आवेदन करने वाले छात्रों की मेरिट तैयार कर 13 से 16 अगस्त तक प्रवेश लेने होंगे।
विश्वविद्यालय परिसर में एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश 13 तक होंगे
रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में एमएड में प्रवेश शुरू हो गए हैं। कुलसचिव संजीव कुमार के मुताबिक छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 6 से 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छात्रों के प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। प्रवेश शुल्क 30,800 निर्धारित किया गया है। छात्रों की एमएड विभाग में 17 अगस्त को काउंसिलिंग प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें- बरेली: मौत के घाट उतारी गईं नौ महिलाओं के परिवारों को मिलेगी आर्थिक सहायता