मोची राम चेत की दुकान पर राहुल गांधी ने सिली चप्पल, दुकानदार बोला- मैं... कमजोर हूं, मदद कीजिए, देखें वीडियो
सुलतानपुर। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के दौरे के दौरान कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर अचानक एक मोची की दुकान पर रुक गए, और मोची रामचेत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने करीब राम चेत से काफी देर तक बातचीत की। इस बीच राहुल ने दुकान पर एक चप्पल की सिलाई भी की। राहुल गांधी ने इस दौरान मोची रामचेत से उनके कारोबार के बारे में पूछा और उनके साथ एक सेल्फी भी ली।
राहुल गांधी से मुलाकात पर मोची राम चेत ने बताया, "हमने उनसे (राहुल गांधी) बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके भी दिखाई। सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराकर वापस लखनऊ लौटते समय कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचे तो अचनाक उनका काफिला राम चैत मोची की दुकान के पास रुक गया।
राहुल गांधी ने मोची से बातचीत की। जूते को छू कर देखा। यह सब देख कर कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित आसपास की भीड़ जमा हो गई। वह सीधे रामचैत की गुमटी पर पहुंचे। राहुल गांधी ने मोची की दुकान पर जाते ही वहां बैठ गए। राहुल गांधी यहां 5 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने मोची से बातचीत की। चैत राम मोची ने बताया कि जिस चप्पल को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। पूछा कैसे बनाते हो। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है।
चैत राम मोची ने बताया कि राहुल गांधी ने कोई सामान नहीं खरीदा। अपने लिए कुछ नहीं बनावाया। जो जूते बना रहा था, उसे छूकर देखा। पूछा- कैसे बनाते हो। उन्होंने एक चप्पल की सिलाई की। चैत के बेटे राघव ने बताया- राहुल गांधी से मिलकर अच्छा लगा। पहले हम भी यही काम करते थे। लोग रिस्पेक्ट नहीं करते थे। इस काम को छोड़कर मजदूरी करता हूं। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ सेल्फी ली। इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि केस में राहुल गांधी शुक्रवार को सुलतानपुर की एम पी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने बयान दर्ज कराए। जज से कहा- मैं निर्दोष हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए गए हैं।
सुल्तानपुर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 26, 2024
अचानक राम चेत मोची की दुकान पर रुका राहुल का काफिला
मोची से पूछा जूते कैसे बनाते हैं चप्पल की सिलाई हाथ से की@RahulGandhi @INCIndia #Lucknow #Video #UttarPradsh #Sultanpur pic.twitter.com/AJbU6m60VV
यह भी पढ़ें:-गोंडा: पिकअप की ठोकर से रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर टूटा, आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रहीं ट्रेने