Kanpur: शातिर ठग गिरफ्तार: आरोपी FMCG प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूटर, कारोबारी से ठगे थे 1.80 करोड़, इस तरह बनाया था ठगी का शिकार...
कानपुर, अमृत विचार। शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर शहर के कारोबारी से 1.80 करोड़ की ठगी करने वाला गिरोह के एक सदस्य को साइबर क्राइम ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी एफएमसीजी प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूटर है। इसके लिए उसने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी और ठगी की रकम डिस्ट्रीब्यूटर के खाते में मंगवाई थी। ठग को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
एसीपी क्राइम मोहसिन खान और प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम हरमीत सिंह ने बताया कि कैंट के नवशील अपार्टमेंट निवासी विनोद कुमार शेयर मार्केट कारोबारी हैं। 18 अप्रैल से 24 मई के बीच कारोबारी विनोद कुमार से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर फर्जी वेबसाइट के जरिये 1.80 करोड़ रुपये का निवेश करा ठगी कर ली थी।
20 जून को कारोबारी ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच कर रही साइबर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महाराष्ट्र के नागपुर मस्का साथ इतवारी चंद्रशेखर नत्थूजी भुजाड़े को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नागपुर में एफएमसीजी प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूटर है। आरोपी को 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर शहर लाया गया।
अपोलो लीमा एप के जरिए निवेश कराया
एसीपी क्राइम मोहसिन खान ने बताया कि महाराष्ट्र के इस गिरोह ने कारोबारी को फेसबुक में निवेश के लिए पहले लिंक भेजा। इसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप अपोलो वीआईपी स्टडी ग्रुप डी 160 में जोड़ दिया। इसके बाद शेयर स्टॉक में रुपये जमा करने और लाभ की जानकारी करने के लिए अपोलो लीमा एप डाउनलोड करा लिया।
फिर उसी के जरिए निवेश कराते और उसी के वॉलेट में मुनाफा दिखाई देता था। आरोपियों ने ठगी की रकम कॉसमोस कॉपरेटिव बैंक की नागपुर शाखा स्थित चंद्रशेखर नत्थूजी भुजाड़े के अकाउंट में मंगाते थे। पूछताछ में कई और जानकारियां मिली हैं। जिसके बाद टीम को अहमदाबाद, पुणे और तेलगांना भेजा जा रहा है।