बरेली: अश्लील वीडियो बनाकर युवक का कराया धर्म परिवर्तन, फिर बेटी से करा दिया 'निकाह'

बरेली: अश्लील वीडियो बनाकर युवक का कराया धर्म परिवर्तन, फिर बेटी से करा दिया 'निकाह'
demo image

बरेली, अमृत विचार। अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक का ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करा दिया गया। युवक के पिता ने जेवर समेत करीब 22 लाख रुपये की ठगी का भी आरोप लगाया है। एडीजी के आदेश पर थाना किला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पिता ने बेटे को तलाश करने की भी मांग की है।

किला के केलाबाग निवासी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि उनका बेटा गौरव एक दूरभाष कंपनी में काम करता था। 2 जनवरी 2023 को सुबह 9:30 बजे उनका बेटा ड्यूटी पर गया था, लेकिन वापस नहीं आया। वह घर से सात लाख रुपये नकद और बेटी की शादी के लिए रखे आठ लाख रुपये के जेवर साथ ले गया था।

उन्हें पता चला कि गौरव प्रेमनगर के मौलानगर के एक समुदाय विशेष के परिवार के संपर्क में है। परिवार इस समय इज्जतनगर के परतापुर चौधरी में रहता है। बेटे को बंधन से मुक्त कराने के लिए उन्होंने 10 जनवरी 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को डाक से शिकायती पत्र भेजा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि आरोपी, उसकी पत्नी, दो बेटे, बेटी और एक अन्य ने मिलकर गौरव का अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करके गौरव से 14 लाख रुपये और आठ लाख रुपये के जेवर हड़प लिए।

प्रेमशंकर का आरोप है कि उनके बेटे का धर्म परिवर्तन कराकर आरोपियों ने उसका जबरन निकाह करा दिया है। शिकायत करने पर आरोपी गौरव से झूठी शिकायतें करा रहे हैं। प्रेमशंकर ने बताया कि वह कई बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एडीजी से शिकायत की। एडीजी के आदेश पर किला पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कहीं चूक न जाएं...स्नातक में प्रवेश के लिए दूसरे चरण के आवेदन का आज अंतिम दिन

ताजा समाचार

Janta Darshan: जनता दरबार में सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, कहा- समस्या का कराए पूर्ण समाधान 
बदायूं: ICSE बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में अनुग्राम मेसी और 12वीं में अन्वेषण ने किया टॉप
बरेली: CISCE ने 10-12वीं के रिजल्ट किए घोषित, रिद्धिशा और इप्शिता ने किया टॉप
Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब
मुंबई का विजय यात्रा पर रोक लगाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस