बरेली: केशलता स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 86 बच्चों के आंख, कान और गले की हुई जांच

बरेली: केशलता स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 86 बच्चों के आंख, कान और गले की हुई जांच

बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज की ओर से बीसलपुर राेड स्थित केशलता इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने कक्षा चार से आठ तक के बच्चों के आंख, कान और गले की जांच की। शिविर में 86 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान जिन बच्चों में लक्षण पाए गए उन्हें रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

शिविर का संचालन रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की डाॅ. रश्मि कत्याल, डाॅ. मेधावी अग्रवाल और डाॅ. निकहत नाज ने किया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बच्चों को मौसमी बीमारियों और उनके लक्षणों के बारे बताया और सादा खान-पान की सलाह दी। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका डॉ. लता अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसे ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को अपने आपको विकसित करना चाहिए।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को पूरी तरह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए, जिससे वे कठिन परिस्थितियों का सामना भी सुगमता से कर सकें। कहा कि यह हम तभी कर सकते हैं, जब अपने शरीर को स्वस्थ रखने के तरीकों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे। प्रधानाचार्य डाॅ. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी शिविर 29 जुलाई 2024 को विद्यालय परिसर में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए लगाया जाएगा। इसमें अभिभावकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी ।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे