बरेली: मौलाना तौकीर की सुरक्षा हटी या नहीं...न पुलिस कुछ साफ कह रही और न ही आईएमसी

बरेली: मौलाना तौकीर की सुरक्षा हटी या नहीं...न पुलिस कुछ साफ कह रही और न ही आईएमसी

बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की सुरक्षा हटाने की चर्चा है। हालांकि इस मामले में न तो पुलिस अधिकारी कुछ साफ कह रहे हैं न ही आईएमसी के नेता। उनकी सुरक्षा में दो सिपाही हर समय तैनात रहते थे। मौलाना तौकीर ने पिछले दिनों हिंदू युवाओं का धर्म परिवर्तन कराकर सामूहिक निकाह कराने की प्रशासन से अनुमति मांगी थी।

आईएमसी से जुड़े मुनीर इदरीशी ने बताया कि तीन दिन से मौलाना की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी नहीं आए हैं। हालांकि, आईएमसी प्रमुख की तरफ से कभी सुरक्षा की मांग नहीं की गई, अगर पुलिस सुरक्षा नहीं देने की बात कर रही है तो बताना चाहिए कि किस प्रोटोकाल के तहत पूर्व में उन्हें गनर दिया जाता रहा है। मौलाना की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी कई साल से तैनात थे। 15 दिन से एक पुलिसकर्मी ही मौलना तौकीर रजा खां की सुरक्षा के लिए आ रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपदीय सुरक्षा समिति की ओर से कोई गनर नहीं दिया गया है। स्थानीय स्तर पर समय-समय पर शांति व्यवस्था के लिए गश्त पिकेट भेजी जाती है। वर्तमान में त्योहार और कांवड़ यात्रा को लेकर अतिरिक्त फोर्स की जरूरत है। सभी पुलिसकर्मियों को अन्य सभी प्रकार की ड्यूटियों से हटाकर कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया जा रहा है।

ताजा समाचार

हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे