हल्द्वानी: UP के ज्वैलर्स का पीछा कर रही पुलिस...मिली Tip के बाद अब Trap के लिए स्पेशल टीम का गठन

हल्द्वानी: UP के ज्वैलर्स का पीछा कर रही पुलिस...मिली Tip के बाद अब Trap के लिए स्पेशल टीम का गठन

हल्द्वानी, अमृत विचार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई ज्वैलर्स हल्द्वानी पुलिस के रडार पर हैं। ये वो ज्वैलर्स हैं जो हल्द्वानी से चोरी सोने, चांदी और हीरे के जेवर चोरों से औने-पौने दाम में खरीदते हैं। पुलिस की एक स्पेशल टीम ने इनके लिए जाल बिछा दिया है। टीम रवाना हो चुकी है और संभल, रामपुर और मुरादाबाद के कुछ ज्वैलर्स निशाने पर हैं। पुलिस पूरी कार्रवाई हाल में पकड़े गए कुछ चोरों की निशानदेही पर कर रही है।  

पिछले एक साल में ऐसी तमाम चोरियां हुई हैं, जिनका पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। वहीं जिन चोर की घटनाओं का खुलासा हुआ उनमें शत-प्रतिशत रिकवरी नहीं हो सकी। इस रिकवरी में नगदी के साथ सोने-चांदी और हीरे के जेवर भी थे। ऐसा ही एक मामला पूर्व लिपिक के घर चोरी का था।

इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से चोरी हुआ माल बरामद तो हुआ, लेकिन सिर्फ आधा ही। ऐसे और भी कई मामले हैं। ताजा मामले में चोरों से पूछताछ के बाद सामने आया कि वह चोरी का माल उत्तर प्रदेश के संभल, रामपुर, बदायूं और मुरादाबाद में ज्वैलर्स को बेच देते थे।

उक्त ज्वैलर्स को पता होता है कि माल चोरी का है, इसी वजह से वह सोने-चांदी के जेवर औने-पौने दाम में खरीद लेते हैं। पुलिस यह मान कर चल रही है कि चोरी की टीम का ये ज्वैलर्स भी हिस्सा हैं। इसके लिए एक विशेष टीम उत्तर प्रदेश में जांच पड़ताल कर रही है।