कानपुर की इस घटना से लोगों ने पकड़ा माथा: दो दिन पहले मां की मौत...आज बेटे ने भी छोड़ी दुनिया, बेटी अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग
कानपुर में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की मौत होने के बाद बेटे की भी मौत हुई
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के कश्यप नगर में दो दिन पहले विनीत (28) कश्यप महिला की मौत हो गई थी। मृतका की मां ने दामाद जितेंद्र पर बेटी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद पुलिस ने पति जितेंद्र को थाने से छोड़ दिया था। वहीं, रविवार को बेटे की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जबकि बेटी अस्पताल में भर्ती है।
जितेंद्र बच्चों को लेकर चला गया था गांव
जितेंद्र दोनों बच्चों को लेकर ककवन थाना स्थित सकरवां अपने गांव लेकर चला गया था। जहां रविवार को सात वर्षीय बेटे शनि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं तीन वर्षीय बेटी प्रीति की हालत गंभीर है। जिसका इलाज कल्याणपुर के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। नाती की मौत की सूचना पाकर ननिहाल पक्ष के लोग कल्याणपुर हॉस्पिटल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने ककवन पुलिस से संपर्क कर बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है।
मायके पक्ष ने बच्चों की भी हत्या करने का लगाया आरोप
मृतक विनीता की मां रामदुलारी ने आरोप लगाया कि पहले बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद बच्चों को भी जहर दे दिया, जिससे नाती की मौत हो गई। उन्हें रविवार सुबह सकरवां गांव निवासी कल्लू से सूचना मिली कि उनके नाती शनि की मौत हो गई है। जिसे दफनाने की तैयारी चल रही है। उनकी नातिन की हालत गंभीर बनी हुई है।
मौसी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक बच्चे शनि की मौसी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने शनिवार को कई बार फोन कर मायके पक्ष को थाने बुलाया और बच्चों की परवरिश के लिए मकान और खेत बच्चों के नाम करने की बात कर दबाव बनाया और लिखित में समझौता करा दिया। पुलिस ने बच्चों को पिता के हवाले कर दिया। जहां पिता ने बच्चों को भी मारने का प्रयास किया। जिसमें बेटे शनि की मौत हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि दरोगा ने जितेंद्र को जेल भेजने के बजाय हम लोगों पर ही दबाव बनाकर समझौता करा दिया अगर पति जेल चला जाता तो आज शनि की मौत न हुई होती।
बेटे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं
बेटी प्रीति का इलाज चल रहे डॉक्टरों ने बताया कि डिहाइड्रेशन के कारण लूज मोशन की समस्या हुई है। बच्ची के सलाइवा को सुरक्षित कर लिया है। बच्चों को जहर दिया गया है कि नहीं अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं, शनि की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
एसीपी कल्याणपुर मामले की कर रहे मामले की जांच
कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। इसलिए विसरा सुरक्षित किया गया है। रविवार को मृतका के बेटे की मौत और बेटी की हालत खराब होने की सूचनी मिली है। मामले में जांच की जा रही है। पुलिस ने समझौते के लिए कोई दबाव नहीं बनाया है दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से लिखित समझौता किया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur में चोरी की अजब-गजब वारदात: खुद को फौजी बताकर घर में रुका...13 लाख का लेकर हुआ चंपत, CCTV में हो गया कैद