Sambhal News : गोशाला में कई गोवंशीय पशुओं की मौत, दो अधिकारी निलंबित
प्रशासन ने की छह की पुष्टि , ग्रामीण में 15 से 20 के मरने की चर्चा, डीएम ने सीवीओ और बीडीओ समेत चार अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण...पशुओं की मौत की वजह बाजरा खाने से फूड प्वाइजनिंग होना बताया गया
गोशाला में गायों की मौत के बाद जानकारी लेते डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, गोशाला में बीमार गायों को ड्रिप लगाते चिकित्साकर्मी
संभल, अमृत विचार। विकास खंड संभल के गांव शरीफपुर की अस्थाई गोशाला में कई गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने छह गायों की मौत की पुष्टि की है। मौत की वजह बाजरा खाने से फूड प्वाइजनिंग होना बताया गया। डीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्राम पंचायत अधिकारी और पशुधन प्रसार अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जबकि सीवीओ और बीडीओ संभल समेत चार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
चर्चा है कि अस्थाई गोशाला में करीब 15 से 20 गोवंशीय पशुओं की मौत हुई है। ग्रामीण गोशाला पहुंचे तो जहां तहां पशुओं के शव नजर आ रहे थे। प्रधान सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे लेकिन अधिकारियों को सूचना नहीं दी। ग्रामीणों की सूचना पर सीवीओ दिनेश चंद्र, बीडीओ संभल प्रेमपाल सिंह, कार्यवाहक एसडीएम दीपक चौधरी पहुंच गए। अधिकारियों ने जेसीबी से गड्ढे खोदवाकर पशुओं के शव दफन कराने का काम शुरू कराया। उस समय भी एक मृत गोवंश पानी के गड्ढे में उतराता दिखाई दे रहा था जबकि दो पशुओं की टांगें मिट्टी से बाहर दिख रही थीं। गोशाला में छह पशुओं के शव इधर-उधर पड़े थे।
इस बीच मृत पशुओं के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई। डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने गोशाला पहुंचकर हालात का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि बाजरा खाने के कारण फूड प्वाइजनिंग हुई। बाकी सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे गए हैं। छह गायों की मौत हो गई और छह बीमार गायों को ड्रिप लगाई गई है। ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ कुमार सिंह और पशुधन प्रसार अधिकारी शुभम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। नोडल ऑफिसर एआर कोआपरेटिव वीरेंद्र सिंह, डिप्टी सीवीओ डॉ.राजपाल वर्मा, सीवीओ दिनेश चंद्र और बीडीओ संभल प्रेमपाल से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रधान समेत दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : Sambhal News : डीएम स्कूल पहुंचे तो फेसबुक चलाते मिले गुरुजी, बच्चों की कॉपियों में मिली खामियां
