किच्छा: 8 दिन से लापता युवक खुद पहुंचा पुलभट्टा थाने

किच्छा: 8 दिन से लापता युवक खुद पहुंचा पुलभट्टा थाने

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में विगत एक जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक की सकुशल वापसी के बाद माहौल गर्मा गया है। लापता युवक के परिजनों द्वारा गांव के दो पूर्व ग्राम प्रधानों सहित चार लोगों के खिलाफ युवक के अपहरण का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया।
 
अब युवक की वापसी के बाद जिन लोगों पर आरोप लगाया था उन लोगों ने थाना पुलिस को झूठी सूचना देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू करते हुए आंदोलन तथा आत्मदाह तक की चेतावनी दे दी है। ज्ञात हो कि विगत 1 जुलाई की शाम करीब 7 बजे  पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम सतुईया निवासी 25 वर्षीय कमल राजपूत दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कह कर घर से निकला था।
 
रात भर कमल के वापस ना लौट के बाद कमल की माता राम मूर्ति देवी सहित करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने पुलभट्टा थाने में हंगामा करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान पिंटू कश्यप, दोपहरिया के पूर्व प्रधान रामप्रसाद कश्यप, संजू कश्यप एवं जमुना प्रसाद के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कमल का अपहरण करने तथा उसे गायब करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
 
ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए कई घंटे तक थाने में बैठा दिया। पुलिस ने कमल की गुमशुदगी दर्ज करते हुए ग्रामीणों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान कमल के परिजन लगातार नामजद आरोपियों पर कार्यवाही करने तथा कमल को सकुशल बरामद करने का थाना पुलिस पर दबाव बनाते रहे।
 
सोमवार की देर रात्रि अचानक कई दिनों से लापता कमल राजपूत पुलभट्टा थाने पहुंच गया और अपहरण तथा गायब करने के आरोप को निराधार बता दिया। थाना प्रभारी अध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कमल का करीब 3 वर्षों से एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवती  विवाह करने का दवाब बनाते हुए कमल के घर पर आकर रहने लग गई थी।
 
इसी बात से मानसिक तनाव में आकर कमल घर छोड़कर फरार हो गया था। पुलभट्टा थाने में कमल के पहुंचने की सूचना पर पूर्व ग्राम प्रधान पिंटू कश्यप, राम प्रसाद कश्यप, जमुना प्रसाद, संजू कश्यप सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
 
पूर्व प्रधान राम प्रसाद कश्यप एवं पिंटू कश्यप ने बताया कि कमल राजपूत के पारिवारिक विवाद में साजिश के तहत उनका नाम घसीट कर उन्हें जेल भेजने की साजिश रची गई थी तथा पुलिस को झूठी सूचना देकर चारों पीड़ितों की छवि धूमिल करने एवं सम्मान को ठेस  पहुंचाने के उद्देश्य से कमल एवं उनके परिजनों द्वारा ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर षड्यंत्र रचा गया था।
 
उन्होंने कहा कि झूठी साजिश के आरोप में कमल तथा उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पूर्व प्रधान पिंटू कश्यप ने कहा कि विगत 8 दिनों से वे लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे थे तथा पुलिस द्वारा की जा रही बार-बार पूछताछ के चलते चारों लोगों का परिवार गहरे सदमे में चला गया था।
 
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कमल, उसकी माता राममूर्ति देवी एवं रिश्तेदार अंकित सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा एवं जरूरत पड़ने पर न्यायालय की शरण ली जाएगी। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे