Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 6500 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 6,500 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को 23,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। 

अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए तड़के तीन बजकर पांच मिनट पर 261 वाहनों में 6,537 तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि 4,431 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और 2,106 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन दुर्गम चढ़ाई वाले 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करने का विकल्प चुना है। 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को पहले जत्थे को रवाना किया था और तब से कुल 26,101 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी।  

ये भी पढ़ें- श्री जगन्नाथ मंदिर के खजाने में सेंधमारी! मुख्यमंत्री के निर्देश पर खोला जाएगा खजाना

संबंधित समाचार