हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री की ‘कठपुतली’ की तरह काम कर रहे हैं : जयराम ठाकुर 

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री की ‘कठपुतली’ की तरह काम कर रहे हैं : जयराम ठाकुर 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पर निशाना साधा और कहा कि वह मुख्यमंत्री की ‘‘कठपुतली’’ की तरह काम कर रहे हैं। ठाकुर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पास नौ भाजपा विधायकों को अयोग्य ठहराने का कोई अधिकार नहीं है, जिन्होंने केवल ‘‘सरकार के खिलाफ नारे लगाए।’’ 

ठाकुर ने इस साल मार्च में भाजपा के नौ विधायकों को नोटिस जारी करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। बजट सत्र के दौरान कुछ भाजपा सदस्यों ने कथित तौर पर आसन का अनादर किया था और सदन में कागज फाड़ दिए थे, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस जारी किया था। 

ठाकुर ने पठानिया पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि विधानसभा अध्यक्ष को कुछ पद देने का वादा किया गया है। भाजपा नेता ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार केवल सत्ता बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसके अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनके परिवार से कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगा, फिर भी उनकी (सुक्खू की) पत्नी को आगामी विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल गया। ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं खुद मुख्यमंत्री रह चुका हूं, ऐसा फैसला मुख्यमंत्री की मंजूरी के बिना संभव नहीं होता, खासकर कांग्रेस पार्टी में।’’ 

ये भी पढ़ें- नीट विवाद : अदालत ने जिला परिषद स्कूल के शिक्षक को दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा 

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा