कासगंज : मां गंगा का किया अभिषेक, हुआ गंगा लहरी का पाठ
शाम को मां गंगा की महाआरती में उमड़े श्रद्धालु
कासगंज, अमृत विचार। तीर्थ नगरी सोरों में रविवार की देर शाम मां गंगा के अवतरण दिवस पर गंगा समग्र द्वारा हरि की पौड़ी के पांच छतरी वाले घाट पर गंगा मैया की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। आरती से पूर्व पंडित नरेश वेदांती व दिलीप शास्त्री ने मां गंगा के जन्म व पृथ्वी पर अवतरित होने की कथा पर प्रवचन किए। सूकरक्षेत्र में हरिपद गंगा, वृद्ध गंगा व भागीरथी गंगा के संगम की पौराणिक महत्ता पर प्रकाश डाला।
घाट पर मां गंगा का पंचाभिषेक किया गया। सस्वर गंगा लहरी का पाठ किया गया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने मां गंगा का अभिषेक व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक उमाशंकर शर्मा व विभाग प्रचारक कुलदीप ने गंगा मैया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर महाआरती का शुभारंभ किया। आरती समापन के बाद दीपदान हुआ। गंगाजी में दीप प्रवाहित किए गए।
हरिपदी के अन्य घाटों पर भी चारों ओर श्रद्धालु गंगाजी में जलते हुए दीप प्रवाहित कर रहे थे। गंगा मैया की, जय वराह हर गंगे के स्वर गूंजते रहे। शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, गंगा समग्र के प्रदेश सह संयोजक हेमेंद्र शास्त्री, डा.संतोष शर्मा, आर के सक्सेना, डा.सुभाष दीक्षित, संजय दुबे, राव मुकुल मान सिंह, महेश चंद्र त्रिवेदी, डा. एनपी सिंह हल्दिया, विनोद गुप्ता, सुनील मित्तल, मनोज वशिष्ठ प्रधान, आदित्य काकोरिया, सम्पूर्णानंद भारद्वाज, कौशल साहू, दीपक मेहरा, विनय कुमार जैन, डा.रवि शरण सिंह, डा.जंग बहादुर चतुर्वेदी, दीपराज माहेश्वरी, नवल कुलश्रेष्ठ, रमेश चंद साहू, जयकिशन तिवारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कासगंज: भारतीय नागरिक को सशक्त बनाता है सूचना का अधिकार अधिनियम- राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश