Bareilly News: 41 केंद्रों पर होगी UPSC की परीक्षा, अफसरों की रहेगी पैनी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

बरेली, अमृत विचार। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की कल होने वाली (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल ने संजय कम्यूनिटी हाल में बैठक की। उन्होंने संबंधितों को परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के आदेश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि शहर के 41 केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होगी। सभी कक्ष निरीक्षक अपने दायित्वों का सही से निर्वहन कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएं। शुचितापूर्ण और नकलविहीन परीक्षा पर जोर देते हुए कहा कि केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 व दूसरी 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगी। इसके लिए कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। 

उन्होंने बैठक में मौजूद कक्ष निरीक्षकों से कहा कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लें। जिस परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी लगी है, वहां निर्धारित समय पर पहुंच जाएं। किसी प्रकार की समस्या होने पर उच्चाधिकारियों से संपर्क करें। इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: कांवड़ यात्रा मार्ग का कर लें निरीक्षण, समय से दूर कराएं कमियां- डीएम

 

संबंधित समाचार