प्रयागराज : बकरीद व गंगा दशहरा पर्व को लेकर डीएम कमिश्नर ने की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था का दिया निर्देश

प्रयागराज, अमृत विचार।  बकरीद और गंगा दशहरा पर्व को सौहार्द पूर्वक मनाने के लिए पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि किसी नई परम्परा की शुरूआत न की जाये, निर्धारित परम्परा के अनुसार ही त्यौहारों को मनाया जाये।

उन्होंने बकरीद एवं गंगा दशहरा त्यौहार को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखे जाने के लिए कहा है। कोई भी अनावश्यक पोस्ट न डाले, जिससे महौल खराब हो। कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाये। उन्होंने संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनायें। बैठक में पीस कमेटी के सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ को पूरा करने के लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे। सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी के अवशेष न रखे जाये।  वहां की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये एवं अवशेष को निर्धारित स्थल पर रखकर निस्तारित किया जाये। सुअर पालकों से एनओसी ले लिया जाये ताकि सुअर इधर-उधर न घूमने पायें। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती, यमुनापार श्रृद्धा नरेंद्र पाण्डेय एवं नगर, डीसीपी यातायात, एडीएम सिटी मदन कुमार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर