प्रयागराज : शाइस्ता परवीन के नाम पर खरीदी गई अतीक अहमद की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में कुर्क
प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद की सम्पत्ति पर प्रयागराज पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरूवार पुलिस ने अतीक अहमद की एक और सम्पत्ति कुर्क करने का काम किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में किया है। अतीक अहमद ने इस सम्पत्ति को अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर शाहगंज में खरीदी थी।
इस खंडहर मकान को जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्क की गयी है। पुलिस के मुताबिक माफिया ने सरदार अब्दुल गफ्फार पुत्र मजीद अहमद निवासी मिंजहापुर में 1998 में अतीक ने अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री कराया था। डीएम के निर्देश पर शाहगंज में रकबा 132.72 वर्ग मीटर में बने इस खंडहर मकान को कुर्क किया गया है। पुलिस ने बोर्ड लगाकर इसकी मुनादी भी कराई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
