बालिका छात्रावास प्रकरण: जांच पूरी होने के बाद भी अटक गई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। करीब 15 दिन पूर्व नावल्टी चौराहे के पास राजकीय संकेत विद्यालय परिसर स्थित अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की छात्राओं की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के मामले में जांच पूरी हो गई है, लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट आगे नहीं बढ़ सकी है। इस वजह से मामले में कार्रवाई लटकी हुई है।

दरअसल, अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की छात्राओं ने एडीएम प्रशासन से मिलकर तमाम अव्यवस्थाएं होने की शिकायत करते हुए अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें कहा था कि 27 छात्राओं के लिए सीमित मात्रा में पानी मंगाया जाता है। पानी मांगने पर कहा जाता है कि कम पानी पीओ। ज्यादा की जरूरत हो तो खुद खरीदकर लाओ। अधीक्षक पर गालीगलौज करने का भी आरोप लगाया था। मामले में एडीएम प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने छात्रावास पहुंचकर छात्राओं के बयान दर्ज कर जांच पूरी कर ली है। 

कमेटी की अध्यक्ष एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी को पूरी रिपोर्ट तैयार करनी है। अभी रिपोर्ट आई नहीं है। उस पर उनके और जिला प्रोबेशन अधिकारी के हस्ताक्षर होंगे। रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को सौंपी जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एडीएम प्रशासन के स्तर से कार्रवाई होगी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: 21 बिंदुओं पर होगी परिषदीय और कस्तूरबा स्कूलों की रैंकिंग

 

संबंधित समाचार