सिक्योरिटी गार्ड के रोकने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत
हॉस्टल में जबरन घुसने की दुस्साहस कर रहे थे दबंग, सिक्योरिटी गार्ड की लिखित शिकायत पर सैरपुर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

अमृत विचार, लखनऊ। सैरपुर थाना अंतर्गत बंसल इन्स्टीट्यूट के हॉस्टल के जबरन घुस रहे दबंगों को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका, इस पर नाराज बाइक सवार दबंगों ने सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता कर फायरिंग कर दी। दशहत फैलाने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से मलिहाबाद कोतवाली के जगतापुर गांव निवासी शिवशंकर सैरपुर के बंसल इन्स्टीट्यूट में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। लिखित शिकायत में सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि बीते बुधवार की रात साथी अयोध्या प्रसाद मिश्रा के साथ हॉस्टल के गेट पर ड़यूटी कर रहा था। आरोप है कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक सवार दो युवक हॉस्टल के गेट पर पहुंचे और चोरी-छिपे अंदर जाने लगे। रोक जाने पर वह नोंकझोंक करने लगे। इस दौरान युवकों ने कहाकि उनका भाई पढ़ाई करने के साथ हॉस्टल में रहता है।
कुछ दिन पूर्व उसके भाई से विवाद हुआ, जिसपर वह उससे मिलने के लिए आया है। गार्ड ने भाई को फोन कर गेट पर बुलाने के लिए कहा। यह सुनकर युवक गार्ड से गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि युवकों ने असलहा से जमीन की तरफ फायर किया, फिर उसे जान से धमकी मारने की धमकी देते हुए भागने के दौरान हवाई फायर करते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 10 दिन पहले हास्टिल के छात्रों में विवाद हुआ था। गार्ड की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के दौरान गेट पर लगा कैमरा खराब मिला है। प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं।