सिक्योरिटी गार्ड के रोकने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत

हॉस्टल में जबरन घुसने की दुस्साहस कर रहे थे दबंग, सिक्योरिटी गार्ड की लिखित शिकायत पर सैरपुर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सिक्योरिटी गार्ड के रोकने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत

अमृत विचार, लखनऊ। सैरपुर थाना अंतर्गत बंसल इन्स्टीट्यूट के हॉस्टल के जबरन घुस रहे दबंगों को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका, इस पर नाराज बाइक सवार दबंगों ने सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता कर फायरिंग कर दी। दशहत फैलाने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से मलिहाबाद कोतवाली के जगतापुर गांव निवासी शिवशंकर सैरपुर के बंसल इन्स्टीट्यूट में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। लिखित शिकायत में सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि बीते बुधवार की रात साथी अयोध्या प्रसाद मिश्रा के साथ हॉस्टल के गेट पर ड़यूटी कर रहा था। आरोप है कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक सवार दो युवक हॉस्टल के गेट पर पहुंचे और चोरी-छिपे अंदर जाने लगे। रोक जाने पर वह नोंकझोंक करने लगे। इस दौरान युवकों ने कहाकि उनका भाई पढ़ाई करने के साथ हॉस्टल में रहता है।

कुछ दिन पूर्व उसके भाई से विवाद हुआ, जिसपर वह उससे मिलने के लिए आया है। गार्ड ने भाई को फोन कर गेट पर बुलाने के लिए कहा। यह सुनकर युवक गार्ड से गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि युवकों ने असलहा से जमीन की तरफ फायर किया, फिर उसे जान से धमकी मारने की धमकी देते हुए भागने के दौरान हवाई फायर करते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 10 दिन पहले हास्टिल के छात्रों में विवाद हुआ था। गार्ड की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के दौरान गेट पर लगा कैमरा खराब मिला है। प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें -Kangana Ranaut Slapped : ...तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग, CISF महिला के सपोर्ट में उतरे पहलवान बजरंग पूनिया

 

 

 

 

 

 

ताजा समाचार

Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा