Banda में गर्मी के चलते कर्फ्यू जैसा दिख रहा नजारा...ग्रामीणों ने निजात पाने के लिए रामधुन के साथ की विशेष प्रार्थना
बांदा में गर्मी से निजात पाने को ग्रामीणों ने रामधुन के साथ की विशेष प्रार्थना
बांदा, अमृत विचार। तेज गर्मी के साथ चिलचिलाती धूप का कहर लगातार जारी रहा। दोपहर में तो आसमान से आग बरस रही है। सूरज चढ़ते ही सड़कों पर कर्फ्यू जैसा नजारा रहता है। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वाटर हीरो की अगुवाई में ग्रामीणों ने उपवन में प्रकृति के बीच भीषण गर्मी से निजात पाने को रामधुन गाकर ईश्वर से विशेष प्रार्थना करते हुए गर्मी से निजात की गुहार लगाई।
बबेरू तहसील क्षेत्र के अधांव गांव स्थित भेला उपवन में प्रकृति के बीच अमरूद और आंवला के पौधे के बीच ग्रामीणों ने वाटर हीरो रामबाबू तिवारी की अगुवाई में रामधुन गाकर कर ताप से बचाव के लिए विशेष प्रार्थना की। वाटर हीरो ने कहा कि ईश्वर (भगवान) हमारे पंच तत्व से है।
मुख्य रूप से प्रकृति में ही ईश्वर है जैसे श्भश् से भूमि, श्गश् से गगन, श्वश् से वायु श्अश् से अग्नि श्नश् से नीर इसी में ईश्वर है। ग्रामीणों ने प्रकृति की पूजा कर बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने की प्रार्थना की। कहा कि गांव की खुशहाली व समृद्धि के लिए पौधे और बाग-बगीचे होना जरूरी है। बाग-बगीचों के अंदर तापमान में बहुत अंतर रहता है।
मंदिर में राम धुन गाकर ईश्वर से आस्था जुड़ती ह,ै उसी प्रकार गांव के लोग आस्था प्रकृति नामक ईश्वर से भी जुड़े। इस मौके पर संगीत मंडली के रजनीकांत, बलराम दीक्षित, नंदकिशोर, कल्लू, विनीत, राजू तिवारी, राजभइया, कालका, छोट्टन, रामसजीवन समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Banda News: पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को आजीवान कारावास...कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना भी ठोंका