पंतनगर: देहरादून-पंतनगर के बीच एक और फ्लाइट शुरू

पंतनगर, अमृत विचार। यात्रियों को देहरादून से पंतनगर के बीच मिल रही दो हवाई सेवाओं (फ्लाई बिग और एलायंस एयर) के साथ ही एलायंस एयर ने आज (सोमवार) से एक और साप्ताहिक उड़ान की शुरूआत कर दी है। जिसके जल्द सप्ताह में दो दिन उड़ान भरने की संभावना है।
देहरादून-पंतनगर के बीच वर्तमान में दो हवाई सेवाएं (फ्लाई बिग की दून-पिथौरागढ़-पंतनगर और एलायंस एयर की दून-वाराणसी वाया पंतनगर) संचालित हो रही थीं। अब एलायंस एयर ने सोमवार से दून-पंतनगर के बीच एक नई साप्ताहिक फ्लाइट शुरू कर दी है। प्रचार-प्रसार के अभाव में सोमवार को दून-पंतनगर के बीच पहली फ्लाइट से मात्र 31 यात्रियों ने सफर किया।
अभी यह फ्लाइट केवल सोमवार को ही उड़ान भरेगी, जबकि जल्द ही इसके सप्ताह में दो दिन (रविवार व सोमवार को) उड़ान भरने की संभावना है। इस हवाई मार्ग पर एलायंस एयर अपने एटीआर-72 विमान से सेवाएं प्रदान करेगी। यात्रियों को इस फ्लाइट में दून-पंतनगर के बीच सामान्य किराया (लगभग साढ़े चार हजार रूपये) अदा करना होगा।
यह होगा शेड्यूल
फ्लाइट संख्या प्रस्थान समय आगमन समय
------------------------------
9आई 845 देहरादून 09.20 पंतनगर 10.15
9आई 846 पंतनगर 10.40 देहरादून 11.35
------------------------------
आज से देहरादून-पंतनगर के बीच एलायंस एयर की सप्ताह में एक दिन (प्रत्येक सोमवार को) नई फ्लाइट शुरू हुई है। जल्द ही यात्रियों को इस फ्लाइट को सप्ताह में दो दिन (रविवार और सोमवार) को लाभ मिलेगा।
- मोनिका गुप्ता डेम्बला, डायरेक्टर-पंतनगर एयरपोर्ट