अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों मे दुकान के अंदर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस  

अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों मे दुकान के अंदर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस  

जगदीशपुर /अमेठी, अमृत विचार। दुकान में सो रहे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से आसपास के लोग हैरान रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाक्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर पुलिस बूथ से चंद कदम दूरी पर स्थित जगन्नाथ साहू निवासी पूरे शोहरत सिंह की फल की दुकान है। जहां नित की भांति उनका पुत्र पंकज साहू उम्र लगभग 23 वर्ष जो घर से खाना पीना खाने के उपरांत आकर दुकान पर ही सोता था। वहीं सुबह जब जगन्नाथ अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद थी यह देखकर उन्होने पंकज को आवाज लगाई लेकिन कोई हरकत नही हुई। खिडकी के झरोखे से देखा तो पंकज बदहवास पडा था। जिससे जगन्नाथ परेशान हो उठे और घटना की जानकारी होने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस को देने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने आला अफसरो को सूचित कर विधिक कार्रवाई मे जुट गई। इस सम्बंध मे क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना अतुल सिंह ने बताया कि परिजनो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा ।

ये भी पढ़ें -बरेली: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बारात में शामिल होने जा रहा था युवक