Bareilly News: ड्राइविंग टेस्ट के लिए आवेदकों की लगी लाइन, हंगामा

Bareilly News: ड्राइविंग टेस्ट के लिए आवेदकों की लगी लाइन, हंगामा

परसाखेड़ा ट्रैक के बाहर खड़े आवेदक

बरेली, अमृत विचार। परसाखेड़ा स्थित ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर दो दिन के अवकाश के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में आवेदक टेस्ट देने पहुंचे। इसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। टेस्टिंग पहले देने को लेकर कई वाहन चालकों में कहासुनी हो गई और जमकर हंगामा हुआ। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक टेस्ट हुए।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी की वजह से सोमवार और मतदान की वजह से मंगलवार को परसाखेड़ा ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बंद रहा था। दो दिन बाद बुधवार को ट्रैक खुलने के बाद 120 आवेदक कार और बाइक का टेस्ट देने पहुंचे। पहले नंबर आने को लेकर आवेदकों में कहासुनी के बाद हंगामा भी हो गया। जिसके बाद ट्रैक के कर्मचारियों ने किसी तरह से उन्हें शांत कराया। टेस्ट में 25 आवेदक पास हुए। 

वहीं 30 आवेदकों ने भीड़ अधिक होने पर अपने टेस्ट की तिथि को आगे बढ़ा दिया। आरआई टेक्निकल एमपी सिंह ने बताया कि दो दिन की छुट्टी के बाद ट्रैक पर बुधवार को आवेदकों की संख्या अधिक हो गई थी। देर शाम तक सभी के टेस्ट ट्रैक पर करा दिए गए।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: नर्सिंग कॉलेज में स्पेक्ट्रा का आरंभ, हुईं प्रतियोगिताएं