शाहजहांपुर: फार्मासिस्ट के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

रात करीब दो बजे परिवार के लोगों को कमरे से सुनाई दी फायर की आवाज

शाहजहांपुर: फार्मासिस्ट के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

फाईल फोटो

जलालाबाद /शाहजहांपुर,अमृत विचार: मिरगी के दौरे से परेशान फार्मासिस्ट के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने भी घटना स्थल साक्ष्य सैंपल लिए।

बात दें नगर के मोहल्ला वर्कजई निवासी शाहिद रजा खान ने बताया कि उनका 19 वर्षीय पुत्र हमजा खान सोमवार देर रात कहीं घूम कर आया और घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। रात करीब दो बजे परिवार के लोगों को कमरे से फायर की आवाज सुनाई दी, तो सभी लोग सकते में आ गए और भाग कर कमरे में पहुंचे, 

जहां पता चला कि उसने सीने पर तमंचा रख कर खुद को गोली मार ली। शाहिद ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी हैं और दूसरे नंबर पर बेटा हमजा खान था। उन्होंने बताया कि बेटे को मिरगी का दौरा पड़ता था और वह इसी बीमारी से परेशान रहता था। इसी वजह से बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हमजा खान ने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। शाहिद रजा खान फार्मासिस्ट हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: युवती को जलाकर मारने की कोशिश में एक अभियुक्त को उम्रकैद