Loksabha election 2024: 13 मई को होगा चौथे चरण का मतदान, UP के कई दिग्गज मैदान में-इस विधानसभा पर होगी उपचुनाव की Voting

Loksabha election 2024: 13 मई को होगा चौथे चरण का मतदान, UP के कई दिग्गज मैदान में-इस विधानसभा पर होगी उपचुनाव की Voting

लखनऊ, अमृत विचार। आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश कि 13 लोकसभा सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चौथे चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जायेगा। 

चौथे चरण के चुनाव में वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दाल धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यूपी की जिन सीटों पर वोटिंग होगी उसमें अकबरपुर, बहराइच, धौरहरा, इटावा, खीरी, फर्रूखाबाद, हरदोई ,कन्नौज, कानपुर, मिश्रिख, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव सीट पर चुनाव होना है। वीआईपी सीट कही जाने वाली कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं जबकि उनके मुकाबले भाजपा ने सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है। वहीँ हरदोई और मिश्रिख लोकसभा सीट भाजपा ने जयप्रकाश और अशोक रावत को टिकट दिया है। जबकि उनके मुकाबले सपा की उषा वर्मा और रामपाल राजवंशी को टिकट दिया गया है। धौरहरा में भाजपा की रेखा वर्मा और सपा के आनंद भदौरिया के बीच मुकाबला होगा। 

ददरौल में विधानसभा उपचुनाव के लिए होगी वोटिंग 
शाहजहांपुर जिले में भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई ददरौल विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव होगा। इसके लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। इस सीट पर भाजपा ने विधायक मानवेंद्र के बेटे अरविंद सिंह को टिकट दिया है। जबकि सपा से पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा और बसपा से सर्वेश चंद्र मिश्रा उर्फ धांधू चुनावी मैदान में हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.46 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.15 करोड़ महिला मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 16334 मतदान केंद्र और 26588 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। ददरौल विधानसभा क्षेत्र में कुल 3.72 लाख मतदाता है, जिसमें 1.99 लाख पुरुष मतदाता तथा 1.72 लाख महिला मतदाता हैं।
  
ये भी पढ़ें -Lok Sabha Election 2024: 13 सीटों पर 13 मई की वोटिंग में कमल खिलाने की चुनौती...अवध, सेंट्रल यूपी और तराई क्षेत्र की सीटों पर मुख्य संघर्ष, पढ़ें- खास रिपोर्ट