बरेली: पत्नी की हत्या कर पति फरार, दहेज में बुलेट और दो लाख रुपये की करता था मांग
बरेल,अमृत विचार। पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के बाद पति फरार हो गया। जब इसका पता महिला के मायके वालों को चला तो उन्होंने ससुराल पहुंच कर उसके शव को कमरे में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें, थाना बहेड़ी निवासी जफर अली ने अपनी 22 वर्षीय बेटी फराह का विवाह दो साल पहले नवाबगंज के जयनगर के रहने वाले मकसूद से किया था। शादी के बाद से ही मकसूद कम दहेज के ताने देकर उनकी बेटी को प्रताडि़त करता रहता था।
वह उससे दहेज में दो लाख रुपये और बुलट बाइक की मांग कर उसे मारता पीटता था। आरोप है कि बुधवार को मकसूद ने फराह की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: युवक की हत्या कर शव खाली पड़े प्लॉट में फेंका, क्षेत्र में फैली सनसनी