मुरादाबाद : 'स्कूल चलो अभियान में प्रधानाध्यापक दिखाएं गंभीरता, बढ़ाएं नामांकन'

गर्मी व लू से बचने के उपाय करने की भी दी जानकारी

मुरादाबाद : 'स्कूल चलो अभियान में प्रधानाध्यापक दिखाएं गंभीरता, बढ़ाएं नामांकन'

नगर संसाधन केंद्र पर बैठक में बोलते खंड शिक्षाधिकारी नगर मनोज बोस व उपस्थित प्रधानाध्यापक व शिक्षक संघ के पदाधिकारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को नगर संसाधन केंद्र पर हुई। इसमें नये सत्र में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मनोज कुमार बोस की अध्यक्षता में नगर संसाधन केंद्र पर हुई बैठक में मुरादाबाद पर किया गया। विभिन्न महत्वपूर्ण विभागीय कार्यो और योजनाओं पर चर्चा करते हुए विद्यालयवार समीक्षा की गई।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने द्वारा स्कूल चलो व नामांकन अभियान, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, निपुण भारत मिशन, कक्षावार टाइम टेबल, गर्मी और लू से बचाव आदि बिंदुओं पर जानकारी देकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

इस वर्ष राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में नगर क्षेत्र के 20 छात्र-छात्राओं का चयन होने पर उनके विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों प्रशांत कुमारी, नसीमा बी सैफी, रत्नेश बाला, अलका सिक्का, गीता खेड़ा, नमिता गुप्ता, उषा कुमारी को पुष्प माला पहनाकर व मिष्ठान वितरण करके उनका सम्मान भी किया गया। उनसे अपील की गई कि वह इसी प्रकार विद्यालय के बच्चों की प्रगति के लिए कार्य करते रहें। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के अलावा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक, मंत्री उस्मान आरिफ, राहुल शर्मा व सुगन्ध गुप्ता सहित स्कूलों के प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : निजी स्कूलों की मनमानी न रुकने पर मंडलायुक्त कार्यालय पर करेंगे भूख हड़ताल, पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन